Captcha Typing Work Job करके पैसे कैसे कमाए? Captcha Entry Job - Captcha Typers Job
Captcha Code Typing Work Job करके पैसे कैसे कमाए? Captcha Entry Job: Captcha Typers Job
Table of Contents
Captcha Code Typing Work Job करके पैसे कैसे कमाए? Captcha Entry Job - Captcha Typers Job -
लेकिन सबसे पहले हम जानते है कि, यह ऑनलाइन टाइपिंग जॉब कैसी और किस प्रकार की होती है।
यह भी पढ़े - Online Typing Karke Ghar Baithe Paise Kese Kamaye? टाइपिंग जॉब कैसे करे?
इसके अंतर्गत 2Captcha नाम की वेबसाइट पर Captcha भरने का काम घर बैठे ऑनलाइन मिलता है, जिसमे हमे उपर देख कर Captcha भरना होता है। इस प्रकार के काम के लिए आपको 1000 captcha भरने के लिए 2 डॉलर देते है, यानी 160 रुपए। यदि आप 1 Captcha भरने के 10 सेकेंड लगाते है, तो आप करीब 2.5 घंटे में 1000 Captcha भर सकते है और 160 रुपए कमा सकते है। यदि आपकी स्पीड थोड़ी अच्छी हो, तो आप ये काम 2 घंटे में कर सकते हो। इस कार्य को करने के लिए ज्यादा स्किल की आवश्यकता नहीं होती है और आप आज से ही ये काम शुरू कर सकते है।
इसके लिए आप निचे दिए गए निर्देशों का पालन करे-
वेबसाइट पर कॅप्टचा कैसे भरे -
1. सबसे पहले गूगल पर जा कर 2captcha search करना होगा।
Website का लिंक - 2Captcha Website Link
2. इसके बाद आपको सबसे नीचे दी गई इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा, जिससे ये Website खुल जाएगी।
4. इसके बाद आपको यहां Sign in या Log in करना होगा।
5. Sign in करने का सबसे जल्दी और आसान तरीका अपने गूगल अकाउंट को जोड़ना है। इसके लिए आप जब Sign in पर क्लिक करेंगे, तो नीचे Sign in with Google लिखा आएगा, आपको इस पर Click करके अपने Account पर क्लिक करना होगा। और आपका Sign in पूरा हो जाएगा।
Captcha Code Typing Work Job करके पैसे कैसे कमाए? Captcha Entry Job - Captcha Typers Job
6. इसके बाद आपको Start work पर क्लिक करना होगा।
8. कुछ इस तरह से टेस्ट देना होगा और फिर आप Captcha भरने के लिए तैयार है।
9. 1 हजार Captcha भरने के बाद आप वहा से पैसे निकाल सकते है। इसके लिए आपको आपके बैंक अकाउंट को जोड़ना होगा।
10. बैंक अकाउंट को जोड़कर पैसे कैसे निकालने है, ये हम आपको अगले Blog मे बताएंगे।
उम्मीद है, आपको हमारी ये पोस्ट "Captcha Code Typing Work Job करके पैसे कैसे कमाए? Captcha Entry Job - Captcha Typers Job" अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो निचे जरूर कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
Post a Comment