Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana : मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है? पात्रता एवं पंजीकरण

 

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana : मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है? पात्रता एवं पंजीकरण  

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana : मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है? पात्रता एवं पंजीकरण - इस आर्टिकल में आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। इसमें आपको योजना के बारे में, पात्रता, आवेदन आदि संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana : मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है? पात्रता एवं पंजीकरण

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत 1 मई 2021 में शुरू हुई थी, जिसके अंतर्गत राजस्थान राज्य के गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चुने गए सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में राजस्थान के सभी परिवार इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकते हैं और उसके लिए उन्हें कोई भुगतान नहीं करना करना होगा। स्वास्थ्य बीमा की प्रिमियम की संपूर्ण राशि राज्य सरकार द्वारा वहनकी जाएगी। साथ में इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना बीमा का भी कवर दिया जाता है।


Table of Contents


1. Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana / मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना साल 2021 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के पिछड़ा और असक्षम परिवार के लिए दुर्घटना एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ पहुंचाना है। 
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के परिवारों को राजस्थान सरकार द्वारा चयनित सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालो में 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त होता है। इस स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत परिवार के किसी भी सदस्य कि किसी बीमारी के इलाज पर हुए सभी खर्चों को कवर करता है अर्थात किसी सदस्य के इलाज पर 5 लाख तक खर्च होते है, तो उसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों का पंजीकरण स्वत ही हो जाता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल होते हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों का भी स्वत पंजीकरण हो जाता है। साथ ही ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है, उनको प्रिमियम भरने की आवश्यकता नहीं होती है। आधिकारिक वेबसाइट
इसके अलावा ऐसे सभी परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल नहीं है, वह भी इस योजना के अंतर्गत छोटी सी राशि देकर इस योजना में शामिल हो सकते है, जिसमें उनको सालाना केवल 850 रुपए की किस्त चुका करके इस योजना का लाभ उठा सकते है।
इस योजना के अंतर्गत 1576 पैकेज और प्रोसीजर शामिल है और साथ ही किसी भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक के सभी खर्चे शामिल है।


2. Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana / मुख्यमंत्री  चिरंजीवी बीमा योजना के मुख्य बिंदु

  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ बीमा उपलब्ध करवाया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत वे सभी परिवार शामिल है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर लाभान्वित है
  • इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को लिया जाता है, जिनकी सालाना आय 8 लख रुपए से कम है।
  • इस योजना में लगभग 1576 प्रकार के पैकेज शामिल किए गए हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत किसी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक के खर्चों को शामिल किया जाता है।
  • जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित नहीं है, ऐसे परिवार सालाना 850 रूपए देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

3. पात्रता 

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी हो।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित परिवार।
  • सालाना 8 लाख रुपए से कम आय वाला परिवार।
  • खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित नहीं है, वे 850 रुपए का सालाना का प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

4. आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

5. आवेदन की प्रक्रिया 

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई मित्र को जाना होगा।
  • उसके बाद संचालक से इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कहना होगा।
  • संचालक को सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।
  • इसके बाद संचालक द्वारा सभी जानकारियां आवेदन में अपलोड कर दी जाएगी और आपको एक रसीद दे देगा।

इस प्रकार आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और इसके बाद राज्य सरकार द्वारा जांच की जाएगी, कि आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं। यदि आप इस योजना के लिए पात्र होंगे, तो आपको इस योजना में शामिल कर लिया जाएगा और उसके बाद आपको इस योजना का एक कार्ड दिया जाएगा, जिसे दिखाकर के आप अस्पताल में मुफ्त में इलाज करवा सकते है।
 

उम्मीद है, आपको हमारी ये पोस्ट "Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana : मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है? पात्रता एवं पंजीकरण" अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो निचे जरूर कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.